हिना खान के स्टारडम पर क्या बोल गए रॉकी जायसवाल

 हिना खान ने कुछ समय पहले अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी कर ली थी। रॉकी जायसवाल को पूरा टाइम हिना की कैंसर के खिलाफ लड़ाई में साथ देखा गया। एक अच्छे दोस्त और साथ की तरह उन्होंने हिना का बहुत ख्याल रखा। हाल ही में दोनों कलर्स टीवी के नए शो पति, पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं।

पॉपुलैरिटी पर क्या बोले रॉकी जायसवाल

दरअसल बीते दिनों शो में आने के बाद से रॉकी को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था कि वो अपनी पत्नी की वजह से वायरल हो रहे हैं। अब रॉकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पॉपुलैरिटी हासिल करने, रियलिटी शो और अपनी जगह बनाने के बारे में अपने विचार शेयर किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें अपनी पत्नी के स्टारडम का फायदा उठाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

मुझे पता है वो सेलिब्रिटी है – रॉकी

रॉकी ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी अटेंशन या सेलिब्रिटी स्टेटस की चाहत नहीं रखी। उन्होंने पिंकविला से कहा, “मुझे नहीं लगता कि एक यूनिट के तौर पर हमने कभी ध्यान आकर्षित करने की चाहत रखी है। मुझे पता है कि वह सेलिब्रिटी हैं, मुझे पता है कि वह स्टार हैं, मुझे अपनी स्थिति और अपनी जगह का पता है।”

उन्होंने बताया, “लोग कहेंगे कि मैंने जीवन में कुछ हासिल करने के लिए हिना के पोजीशन या पैसों का इस्तेमाल किया है। यह कहां से आता है? यह एक आकांक्षा से आता है, उन लोगों के अंदर है जो वो हासिल करना चाहते हैं, जो मैंने हासिल किया है जिंदगी में।”

पति-पत्नी और पंगा पर क्या बोले रॉकी?

रॉकी ने विस्तार से बताया, “मुझे असुरक्षा क्यों होगी। मुझे पता है कि अगर मैं हिना खान के साथ कहीं जा रहा हूं, तो उनका प्रतिनिधित्व बड़ा होगा, लोगों से प्रतिक्रिया मिलेगी, हर तरह से। मुझे इससे गुस्सा क्यों होना चाहिए? पति पत्नी और पंगा में अपने सफर के बारे में बात करते हुए, रॉकी ने खुलासा किया कि इस फॉर्मेट ने उन्हें उनके कम्फर्ट जोन से बाहर धकेल दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com