100 अरब डॉलर की डील, यूक्रेन को सिक्योरिटी गारंटी…

साढ़े तीन वर्ष से जारी यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के लिए पहल सोमवार को एक कदम और आगे बढ़ी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भारतीय समयानुसार सोमवार रात 11 बजे व्हाइट हाउस पहुंचे और करीब 45 मिनट तक उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता हुई। वार्ता में जेलेंस्की ने यूक्रेन में शांति की इच्छा जताई और इसके लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीधे वार्ता को जरूरी बताया।

ट्रंप ने कहा, पुतिन भी युद्ध नहीं चाहते हैं, इसलिए यूक्रेन में युद्ध खत्म होने की बेहतर संभावना है। सब ठीक रहा तो त्रिपक्षीय (पुतिन-ट्रंप-जेलेंस्की) वार्ता होगी। उन्होंने युद्ध के लिए सीधे तौर पर अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया। कहा- वह भ्रष्ट थे। ओवल ऑफिस में जिस समय ट्रंप और जेलेंस्की की वार्ता चल रही थी, उस समय एक अन्य कक्ष में यूरोप के सभी बड़े नेता यूक्रेन के समर्थन में मौजूद थे। राष्ट्रपति ट्रंप ने मध्य रात्रि के बाद इन नेताओं से वार्ता की।

यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने का आश्वासन

ट्रंप और जेलेंस्की की वार्ता शुरू होने से पहले ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब, यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वान डेर लिएन और नाटो के महासचिव मार्क रुट व्हाइट हाउस पहुंच गए थे। ये नेता पूरे समय एक कक्ष में बैठकर ट्रंप और जेलेंस्की की वार्ता की जानकारी लेते रहे।

वार्ता में ट्रंप ने इन नेताओं को यूरोप के प्रस्ताव के अनुरूप यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने का आश्वासन दिया। ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक के तुरंत बाद एक हजार से ज्यादा यूक्रेनी कैदियों को रिहा कर देंगे। बीती 28 फरवरी को ओवल हाउस में हुई ट्रंप और जेलेंस्की की बहस और तड़काभड़की वाली बैठक के उलट इस बार सब कुछ सामान्य रहा। दोनों नेता वार्ता के दौरान कई बार मुस्कुराए और हंसे।

बैठक के बाद जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप के साथ उनकी बहुत अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि रूस को रोका जाना चाहिए और इसके लिए उन्हें अमेरिका और यूरोपीय देशों की जरूरत है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन ने अमेरिका से 100 बिलियन डॉलर के हथियार खरीदने की डील पर भी सहमति जता दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com