नमस्ते… ट्रंप-जेलेंस्की की मीटिंग के बीच व्हाइट हाउस में मेलोनी ने अपनाया भारतीय अंदाज

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच मुलाकात की चर्चा तो पूरी दुनिया में हो रही है लेकिन इन सब के बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सबका ध्यान उस वक्त अपनी ओर खींचा, जब व्हाइट हाउस में उनका नमस्ते वाला अंदाज देखने को मिला।

दरअसल, नमस्ते… हाथ जोड़कर अभिवादन करने की एक भारतीय परंपरा है और मेलोनी को कई बड़े मौकों पर इसी अंदाज में लोगों का अभिवादन करते हुए देखा गया है। इससे पहले इटली में जी-7 समिट के दौरान भी नेताओं का नमस्ते करके स्वागत किया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मेलोनी का नमस्ते वाला अंदाज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। उनका भारतीय शैली में नमस्ते कहना उनकी विनम्रता और वैश्विक संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है। लोग इसे एक सम्मानजनक और वैकल्पिक अभिवादन का उदाहरण बता रहे हैं, जो कोरोना महामारी के दौरान काफी लोकप्रिय हुआ था।

पीएम मोदी के साथ भी दिखा था नमस्ते वाला अंदाज

एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का अभिवादन करते और शिखर सम्मेलन के दौरान उनके साथ संक्षिप्त बातचीत करते हुए दिखाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच की मित्रता सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, साथ ही उनकी बातचीत के कारण हैशटैग #मेलोडी ट्रेंड कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com