मुंबई के गोरेगांव पूर्व स्थित एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर एक किशोरी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना ओबेरॉय स्क्वायर कॉम्प्लेक्स में तड़के हुई। एक महीने के भीतर कॉम्प्लेक्स में यह दूसरी घटना है। एक छात्र ने ए विंग से कूदकर अपनी जान दे दी थी।
मुंबई के गोरेगांव पूर्व स्थित एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर एक किशोरी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना ओबेरॉय स्क्वायर कॉम्प्लेक्स में तड़के हुई।
अधिकारी ने कहा कि ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा, 17 वर्षीय लड़की ने इमारत के सी विंग से छलांग लगा दी। एक महीने के भीतर कॉम्प्लेक्स में यह दूसरी घटना है। एक छात्र ने ए विंग से कूदकर अपनी जान दे दी थी।
उन्होंने बताया कि आरे कॉलोनी पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और घटना की आगे की जांच जारी है।