वाईआरएफ की सैयारा ने भारत में 300 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपने तीसरे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इस रोमांटिक ड्रामा ने शुरुआती वीक में 173.75 करोड़ रुपये और दूसरे वीक में 106.25 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार को 4.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसने तीसरे वीकेंड की शुरुआत की और तीसरे शनिवार को 7 करोड़ रुपये की कमाई की। और अब इसने आज तीसरे रविवार को 9 से 10 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 300 करोड़ का आंकड़ा छूआ।
सुल्तान को दी मात
सैकनिल्क के मुताबिक सैयारा ने अपनी रिलीज के केवल 17 दिनों में भारत में 300.75 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है। इस कमाई के साथ ही फिल्म ने सलमान खान की सुल्तान की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि स्पोर्ट्स-ड्रामा सुल्तान ने 2016 में 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
10 तक सैयारा के लिए खुला मैदान
सैयारा के पास बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए अभी भी 10 दिन बाकी हैं। क्योंकि 14 अगस्त, 2025 को ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली थिएटर्स में दस्तक देगी और तब सैयारा कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले 10 दिनों में सैयारा और कितने करोड़ की कमाई अपने नाम कर सकती है।
सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने रोज कमाई के नए रिकॉर्ड्स तोडे़। मोहित सूरी की इस रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत की जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया और क्रिटीक्स ने भी सराहा।