सीएम मोहन आज सीहोर में करेंगे चार औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन, 1,440 करोड़ का होगा निवेश

सीएम डॉ. मोहन यादव सीहोर के बड़ियाखेड़ी में 1,440 करोड़ रुपये निवेश वाली औद्योगिक परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इससे जिले में 1,165 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को सीहोर जिले के औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी में चार औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन करेंगे। इन इकाइयों में लगभग 1,406 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इससे 854 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री छह औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय पत्र भी सौंपेंगे, जिनके माध्यम से 33.85 करोड़ रुपये का निवेश और 311 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस प्रकार, सीहोर में कुल 1,440 करोड़ रुपये का निवेश और 1,165 रोजगार के अवसर निर्मित होंगे।

इन इकाइयों का होगा भूमि पूजन
वान्यावेदा ग्रीन्स जो (झिलेला) सीहोर में 20.020 हेक्टेयर में स्थापित होगी। इसमें 115 करोड़ रुपये के निवेश से खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित होगी, जिससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार बारमॉल्ट माल्टिंग इंडिया प्रा.लि. (बड़ियाखेड़ी फेस.2) 10.250 हेक्टेयर में स्थापित होगी। इसमें 400 करोड़ रुपये के निवेश से देश की सबसे बड़ी माल्ट निर्माता कंपनी की इकाई स्थापित होगी, जिससे 350 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन लि. (जहांगीरपुरा) सीहोर में 18.260 हेक्टेयर में 888 करोड़ रुपये के निवेश से एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर इकाई स्थापित होगी, जिसमें 394 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज (बड़ियाखेड़ी) सीहोर 0.476 हेक्टेयर में 3 करोड़ रुपये के निवेश से खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित होगी, जिससे 10 लोगों को रोजगार मिलेगा।

छह औद्योगिक इकाइयों को वितरित होंगे आशय पत्र
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सीहोर में छह औद्योगिक इकाइयों को आशय पत्र वितरित करेंगे, जिनमें आरटीडीबी इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और आरना वेंचर्स शामिल हैं। इन इकाइयों द्वारा सीहोर जिले में लगभग 33 करोड़ 85 लाख रुपये का निवेश होगा और 311 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com