रेल विकास निगम लिमिटेड की ओर से इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में सीनियर डीजीएम, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जो उम्मीदवार रेल विकास निगम में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। बता दें, इन पदों पर भर्ती के लिए आरवीएनएल की ओर से कुल 49 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट rvnl.org भी विजिट कर सकते हैं।
कितना मिलेगा वेतन
सीनियर डीजीएम- प्रतिमाह रुपये 80,000 से लेकर रुपये 2,20,000 निर्धारित।
मैनेजर- प्रतिमाह रुपये 50,000 से लेकर रुपये 1,60,000 निर्धारित।
डिप्टी मैनेजर- प्रतिमाह रुपये 40,000 से लेकर रुपये 14,00,000 निर्धारित।
असिस्टेंट मैनेजर- प्रतिमाह रुपये 30,000 से लेकर रुपये 12,00,000 निर्धारित।
जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई या बीटेक में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री पूरी की हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।
आयु-सीमा व एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु पदानुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। सीनियर डीजीएम के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 48 वर्ष, मैनेजर की आयु 40 वर्ष, डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भी भुगतान करना होगा। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये और एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।