पंजाब सरकार का बड़ा कदम, लाया जा रहा नया प्रोजेक्ट

अमृतसर: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य में पर्यटन उद्योग को उत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत भारत-पाक सीमा पर रिट्रीट देखने के लिए आने वाले लाखों पर्यटकों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए सरकार द्वारा 25 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इससे अटारी सीमा पर पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि अटारी बॉर्डर भारत के सबसे ज्यादा पर्यटक आकर्षणों में से एक है। यह प्रोजेक्ट पंजाब हैरीटेज एंड टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड द्वारा सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय राजमार्ग अर्थारिटी आफ इंडिया का तालमेल के साथ विकसित किया जाएगा। इसके लिए निर्माण प्रवेश द्वार से शुरू होगा और सरहद तक विस्थार किया जाएगा, जिसका कुल बजट 24.65 करोड़ रुपए है।

उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट 9 माह में पूरा होने की उम्मीद है, जिसका रख-रखाव संबंधित एजेंसी अगले 5 वर्षों तक करेगी। प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों में विशाल दर्शनी गेट, वाहन चैक पोस्ट, टूरिस्ट सूचना केंद्र, सुविधाओं वाला छायादार रास्ता, आधुनिक गैलरी, सुरक्षा जांच बुनियादी ढांचा और एडवैंचर जोन शामिल हैं।

डी.सी. ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अटारी सीमा पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तैयार की जाएगी, जो दोनों देशों की सीमाओं पर आयोजित होने वाले रिट्रीट समारोह में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com