सोनीपत: सीईटी परीक्षा के लिए रेवाड़ी से आ रही महिला अंजना की सड़क हादसे में मौत

रेवाड़ी के गांव भाड़ावास निवासी अंजना अपने पति प्रदीप, बेटी याश्विन, और देवर सिद्धार्थ के साथ आई-10 कार में सोनीपत सीईटी परीक्षा देने आ रही थीं। हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2025 देने रेवाड़ी से सोनीपत आ रही महिला परीक्षार्थी अंजना की खरखौदा-सोनीपत मार्ग पर एनएच-334बी के ड्रेन नंबर आठ के पास हुए सड़क हादसे में दुखद मृत्यु हो गई। हादसे में उनकी 10 महीने की बेटी याश्विन और देवर सिद्धार्थ गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पति प्रदीप को हल्की चोटें आईं।

रेवाड़ी के गांव भाड़ावास निवासी अंजना अपने पति प्रदीप, बेटी याश्विन, और देवर सिद्धार्थ के साथ आई-10 कार में सोनीपत सीईटी परीक्षा देने आ रही थीं। हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए। प्रदीप ने कार को बचाने के लिए कट मारा, लेकिन कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस लेन पर पलट गई। राहगीरों ने घायलों को तुरंत खरखौदा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अंजना, याश्विन, और सिद्धार्थ को गंभीर हालत के कारण पीजीआई, रोहतक रेफर किया गया। सूत्रों के अनुसार, अंजना ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

प्रदीप को हल्की चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। खरखौदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से सड़क पर सावधानी बरतने और समय से पहले केंद्रों के लिए निकलने की अपील की है। सोनीपत में 70,000 से अधिक अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा दे रहे हैं, और मुफ्त शटल बस सेवा उपलब्ध कराई गई है। हेल्पलाइन नंबर (8059756208, 7878364490) पर बसों और केंद्रों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com