चौड़ गांव निवासी सैनिक वीरेंद्र सिंह का शुक्रवार को उनके पैतृक घाट बोरागाड़ में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार रात को वीरेंद्र सिंह की खाई में गिरने से मौत हो गई थी। वीरेंद्र लैंसडौन में 12वीं गढ़वाल में हवलदार के पद पर सेवारत थे। अचानक हुई मौत से चौड़ गांव में मातम छाया है।
वर्ष 2009 में सेना में भर्ती हुए वीरेंद्र सिंह मंगलवार को अपने परिवार के साथ अपने गांव पहुंचे थे। बुधवार की रात को घर के पास पैर फिसलने से उनकी मौत हुई। बृहस्पतिवार को कर्णप्रयाग अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शुक्रवार को सैनिक का पार्थिव शरीर दोपहर एक बजे चौड़ गांव पहुंचा। अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को पैतृक घाट ले जाया गया।
रुद्रप्रयाग से मेजर अक्षय सैनी के साथ पहुंची सेना की टीम ने अंतिम सलामी दी। साथ ही यहां पहुंचे सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। वीरेंद्र सिंह अपने पीछे मां, पिता, पत्नी, भाई व दो बच्चों को छोड़कर चले गए। वीरेंद्र की मां व पत्नी इस मौत से बार बार मूर्छित हो रही हैं। अंतिम संस्कार में तहसीलदार अक्षय पंकज, एसओ पंकज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
