एमसीडी ने इन बीमारियों से निपटने के लिए हिन्दूराव, कस्तूरबा व स्वामी दयानंद अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए हैं।
राजधानी में मौसमी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। जनवरी से अब तक डेंगू के 261, मलेरिया के 112 और चिकनुगनिया के 17 मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले गत वर्षों की तुलना में अधिक हैं। ऐसे में एमसीडी ने इन बीमारियों से निपटने के लिए हिन्दूराव, कस्तूरबा व स्वामी दयानंद अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए हैं।
एमसीडी ने तीनों अस्पतालों में 167 बेड आरक्षित किए हैं। हिन्दूराव में 70, कस्तूरबा में 75 व स्वामी दयानंद अस्पताल में 22 बेड विशेष रूप से डेंगू, मलेरिया, हैजा व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के इलाज के लिए रखे गए हैं। इन अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए सभी जरूरी दवाएं, जीवन रक्षक घोल, आईवी फ्लुइड्स, प्लेटलेट्स, टेस्टिंग सुविधाएं व अन्य चिकित्सा संसाधन 24 घंटे उपलब्ध हैं। इसके अलावा चिकित्सकों और नर्सों की पर्याप्त संख्या में 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी स्थिति में मरीजों को इलाज में देरी न हो।
एमसीडी के अनुसार, मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार दवाई का छिड़काव किया जा रहा है और घर-घर जाकर लार्वा की जांच की जा रही है। लार्वा मिलने पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और सफाई की जा रही है। साथ ही, नागरिकों को जागरूक करने के लिए स्कूलों, कॉलोनियों और मार्केट एरिया में अभियान चलाए जा रहे हैं।
हैजा के मामलों में विशेष सतर्कता
हैजा के मामलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिन क्षेत्रों में जल के दूषित होने की सूचना मिली है वहां तरल क्लोरीन और ओआरएस का वितरण किया जा रहा है ताकि लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके और डिहाइड्रेशन जैसी स्थिति से बचाया जा सके। इसके अलावा एमसीडी ने अपील की है कि लोग घरों में पानी जमा न होने दें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें। मच्छरदानी आदि का इस्तेमाल करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal