पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत से बातचीत की गुहार लगाई है। उन्होंने बुधवार को कहा कि उनका देश सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत के साथ सार्थक वार्ता के लिए तैयार है।
शरीफ ने ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। दरअसल, जेन मैरियट पाकिस्तान में प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शहबाज शरीफ से मुलाकात की। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ दक्षिण और पश्चिम एशिया की क्षेत्रीय स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की।
भारत ने लॉन्च किया था ऑपरेशन सिंदूर
शहबाज ने पाकिस्तान-भारत गतिरोध के दौरान तनाव कम करने में ब्रिटेन की मदद का जिक्र किया। हालांकि, वे इस बात से बचते रहे कि उनके देश की सेना ने भारत के सामने घुटने टेक दिए थे। उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ सार्थक बातचीत के लिए तैयार है।
पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इन हमलों के बाद चार दिनों तक भीषण संघर्ष चला। इसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी। भारत के करारे जवाब से परेशान पाकिस्तान ने भारतीय सेना से संघर्ष विराम की गुहार लगाई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal