गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) और गांधीनगर स्थित राज्य सचिवालय को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला। हालांकि, परिसर की गहन तलाशी के बाद धमकी फर्जी निकली। पुलिस उपाधीक्षक दिव्यप्रकाश गोहिल ने बताया कि राज्य सरकार के एक अधिकारी को 17 जुलाई को एक ईमेल मिला था, जिसमें भेजने वाले ने राज्य की राजधानी स्थित सीएमओ और सचिवालय परिसर को उड़ाने की धमकी दी थी।
उन्होंने कहा, ‘गांधीनगर पुलिस, मुख्यमंत्री सुरक्षा शाखा के साथ उसी दिन हरकत में आई और बम निरोधक दस्ते व अन्य एजेंसियों की मदद से पूरे परिसर की गहन तलाशी ली।’ अधिकारी ने कहा कि धमकी फर्जी निकली। तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
उन्होंने कहा, ‘भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात संदेश भेजने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।’ हाल ही में कुछ स्कूलों, निचली अदालतों और गुजरात हाईकोर्ट को भी बम की ऐसी धमकियां मिली थीं। जांच के बाद सभी झूठी निकली थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal