Samsung Galaxy S26 Ultra में कैमरा समेत होंगे ये बदलाव, मिलेगा ऑल न्यू डिजाइन?

सैमसंग ने हाल ही में अपने Galaxy Unpacked Event के दौरान नए फोल्ड और फ्लिप फोन पेश किए हैं जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी S26 अल्ट्रा पर काम कर रही है।

इस बार कंपनी इस डिवाइस के कैमरा में बड़ा अपग्रेड कर सकती है। चीन से आई एक नई रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस में सोनी का 200-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है, जो कंपनी के मौजूदा सेंसर से बेहतर होगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

कैप्चर करेगा बेहतर लो लाइट तस्वीरें
रिपोर्ट्स के अनुसार गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में इस बार सैमसंग के अपने 200MP ISOCELL HP2 सेंसर की जगह नया सेंसर मिल सकता है। इस आगामी सोनी सेंसर का साइज भी मौजूदा सेंसर से थोड़ा बड़ा बताया जा रहा है। बता दें कि एक बड़ा सेंसर ज्यादा लाइट कैप्चर कर सकता है, जिसका मतलब है कि आपको लो लाइट में और भी बेहतर तस्वीरें मिलेंगी। यह सोनी का पहला 200MP कैमरा सेंसर होगा। पहली बार इस सेंसर का इस्तेमाल S26 अल्ट्रा में किया जा सकता है।

बैक पैनल का बदल सकता है डिजाइन
गैलेक्सी S26 अल्ट्रा के बारे में कहा जा रहा है कि डिवाइस में 6.9 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, लेकिन इस बार बेजल और भी पतले हो सकते हैं। इससे यूजर्स को एक फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा। डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इस बार सैमसंग बैक पैनल से बड़े कैमरा रिंग हटा सकता है। नया डिजाइन ज्यादा क्लीन और बेहतर हो सकता है। हालांकि डिवाइस अभी भी IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है, इसलिए यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।

होगा और भी ज्यादा पावरफुल
परफ़ॉर्मेंस की बात करें तो इस बार S26 अल्ट्रा में और भी पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 एलीट चिप देखने को मिल सकता है, जो 3nm प्रोसेस पर बना होगा। हालांकि सैमसंग अपनी 2nm चिप का इस्तेमाल भी कर सकता है जो ‘For Galaxy’ वर्जन हो सकता है, जो आमतौर पर कुछ एक्स्ट्रा पावर देता है।

हीट को कंट्रोल करने के लिए डिवाइस में इस बार एक बड़ा वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है, जो S25 अल्ट्रा की तुलना में 1.2 गुना बड़ा होगा। इससे गेमिंग या हैवी यूज के दौरान फोन ठंडा रहेगा और बैटरी लाइफ भी बेहतर होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com