हरियाणा: तेज रफ्तार टैंकर ने दंपती को मारी टक्कर, पति की हुई मौत

कृष्ण और सुनिता रेवाड़ी रोड पर अपनी किराना दुकान बंद करने के बाद पैदल घर की ओर जा रहे थे। तभी कनीना की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी।

हरियाणा के कनीना-रेवाड़ी मार्ग पर रविवार रात एक दुखद सड़क हादसे में कृष्णा कॉलोनी निवासी एक दंपती के साथ बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में पति कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सुनिता गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा रात करीब 9:45 बजे हुआ, जब दोनों अपनी किराना दुकान बंद करके घर लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, कृष्ण और सुनिता रेवाड़ी रोड पर अपनी किराना दुकान बंद करने के बाद पैदल घर की ओर जा रहे थे। तभी कनीना की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनिता गंभीर रूप से घायल हो गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें टैंकर द्वारा दंपती को टक्कर मारते हुए साफ देखा जा सकता है।

फुटेज में सुनिता सड़क पर रोती-बिलखती और गंभीर चोटों के कारण उठने में असमर्थ दिखाई दे रही हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल सुनिता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com