वाराणसी: आज सावन का पहला सोमवार है और देशभर में शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। कांवड़ लेकर आए श्रद्धालु गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद मांग रहे हैं।
मंदिरों में छाया भक्ति का माहौल
हर तरफ धूप, फूल और भजन की गूंज सुनाई दे रही है। मंदिरों के प्रांगण पूरी तरह से भक्तिमय हो गए हैं। श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
कांवड़ यात्रा के लिए खास इंतजाम
हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। सरकार और प्रशासन ने मिलकर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किए हैं। कांवड़ियों के लिए अलग रास्ते बनाए गए हैं, कुछ जगहों पर ट्रैफिक रूट बदले गए हैं, आपातकालीन मेडिकल टीमें तैनात हैं, ड्रोन से निगरानी की जा रही है और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
काशी विश्वनाथ मंदिर में भारी भीड़
वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखी जा रही है। सुबह से ही मंदिर में लंबी कतारें लगी हुई हैं। मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हर श्रद्धालु की अच्छी तरह से जांच की जा रही है।
सावधानी और श्रद्धा दोनों जरूरी
प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। कहीं भी भीड़ बढ़ने पर तैनात कर्मियों से सहायता लें।