भिवानी में दक्ष प्रजापति जयंती का राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेशभर के अन्य जिलों से कार्यकर्ता को लाने के लिए रोडवेज बसें लगाई गई हैं।
भिवानी के भीम स्टेडियम में रविवार को होने वाली राज्यस्तरीय दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 593 रोडवेज बसों की व्यवस्था की है। इससे अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्रम के लिए सबसे ज्यादा 164 बसें हिसार डिपो की लगाई गई हैं। वहीं, भिवानी डिपो से 92 रोडवेज बसें कार्यकर्ताओं को जयंती कार्यक्रम में लेकर जाने के लिए लगाई गई है। वहीं सबसे कम अंबाला की दो बसें लगाई गई हैं।
दरअसल, रविवार को दक्ष प्रजापति जयंती का राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेशभर के अन्य जिलों से कार्यकर्ता को लाने के लिए रोडवेज बसें लगाई गई हैं। ऐसे में शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए रोडवेज ने रोहतक, सोनीपत, झज्जर की तरफ से आने वाले जिलों की रोडवेज बसों की पार्किंग रोहतक रोड पर गांव निनाण में बनाई गई है। वहीं हिसार, फतेहाबाद, सिरसा साइड से आने वाले जिलों की रोडवेज बसों की पार्किंग चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में बनाई गई है। पार्किंग स्थल से कार्यक्रम तक कार्यकर्ताओं को पहुंचाने के लिए जिले की लोकल रोडवेज बसें चलेगी।
शहर से बाहर पार्किंग बनने से आमजन को सुविधा मिलेगी। साथ ही शहर के लोगों को भी जाम की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में लेकर जाने के लिए शनिवार शाम को ही बसों को विभिन्न गांवों के लिए रवाना कर दिया गया है। जिससे बसें सुबह समय से कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को लेकर रवाना हो सके। कार्यकर्ताओं की संख्या के हिसाब से बसों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal