भारतीय नौसेना की ओर से अविविवाहित पुरुष एवं महिला अग्निवीर (MR- म्यूजिशियन बैच 02/ 2025) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और इंडियन नेवी में शामिल होने का सपना देख रहे हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 13 जुलाई 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।
भर्ती के लिए पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा मैट्रिक कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास संगीत संबंधी योग्यता, तय वाद्य यंत्रो पर प्रवीणता, संगीत अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए।
उम्र
भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 सितंबर 2004 एवं 29 फरवरी 2008 के बीच हुआ हो। अभ्यर्थियों का अविवाहित होना अनिवार्य है। योग्यता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए उम्मीदवार एक बार नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
इस तरीके से स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
इंडियन नेवी एमआर म्यूजिशियन आवेदन करने के सबसे पहले वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद अभ्यर्थी अपना स्टेट चुनें।
इसके बाद अभ्यर्थी को पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म पूर्ण कर लें।
अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके शारीरिक फिटेनस परीक्षण (PFT), संगीत क्षमता परीक्षण और मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिये किया जायेगा। चयन के लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।
शारीरिक परीक्षण में पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किमी दौड़, 20 उठक बैठक, 15 पुश अप और घुटने मोड़कर 15 सिटअप लगानी होंगी। इसी प्रकार महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़, 15 उठक बैठक, 10 पुश अप और घुटने मोड़कर 10 सिटअप लगानी होंगी।