गोपी हत्याकांड: मुख्य आरोपी नीरज की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन

तीन दिन पहले इस्माईला गांव का 20 वर्षीय युवक गोपी घर से गांव में एक पार्टी में शामिल होने गया था। सुबह तक वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने सांपला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया।

इस्माईला में हुए गोपी हत्याकांड में कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीण शनिवार को सांपला थान में पहुंचे और पुलिस को चेतावनी दी कि जब तक मुख्य आरोपी नीरज को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा। इतना ही नहीं, आरोप लगाया कि पुलिस शव दबाने के लिए कस्सी उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को बचाने का प्रयास कर रही है। एक आरोपी पर पूरा केस थोंपने की तैयारी चल रही है। उधर, पुलिस ने आरोपों से इंकार किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शाम तक अदालत में पेश किया जाएगा।

तीन दिन पहले इस्माईला गांव का 20 वर्षीय युवक गोपी घर से गांव में एक पार्टी में शामिल होने गया था। सुबह तक वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने सांपला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस युवक को तलाश करने में नाकाम रही। शुक्रवार को परिजनों ने गांव के पांच युवकों पर शक जाहिर किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गोपी की दोस्तों ने ही पार्टी के दौरान हुई झगड़े के बाद हत्या कर दी। साथ ही शव चुलियाना गांव की सीमा के पास खेतों में दबा दिया। पुलिस ने शव बरामद कर तीन युवकों को हिरासत में लिया हुआ है जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com