फ्लाइट टिकट का रिफंड पाने के लिए ‘मौत का नाटक’, यूट्यूबर की अनोखी तरकीब

ब्रिटेन के मशहूर यूट्यूबर मैक्सिमिलियन ऑर्थर फॉश (Max Fosh) ने हाल ही में एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया, जिसका टाइटल था ‘ I Technically Died’। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक फ्लाइट का टिकट बुक किया था, लेकिन उस समय यात्रा नहीं कर सका।

हालांकि, जब फॉश ने रिफंड के लिए आवेदन किया तो पाया कि एअरलाइन की पॉलिसि में एक खामियों भरा क्लॉज है, उसमें लिखा था कि अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो रिफंड मिल सकता है।

यूट्यूबर का अनोखा तरीका

इस नियम का फायदा उठाने के लिए उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया। वो इटली के एक माइक्रोनेशन सेबोर्गा पहुंचे, ज मान्यता प्राप्त देश नहीं है लेकिन खुद को स्वतंत्र राष्ट्र मानता है। यहां उन्होंने वहीं की राजकुमारी नीना मेनेगाटो से मुसाकात की।

इसके बाद वहां से फॉश को एक डेथ सर्टिफिकेट मिला जो कथित मौत को प्रमाणित करता है। उन्होंने वहां के इतिहास और परंपराओं को भी समझा और बताया कि कैसे यह क्षेत्र खुद को स्वतंत्र राष्ट्र मानता है।

एअरलाइन ने स्वीकार किया आवेदन

उस सर्टिफिकेट को आधार बनाकर मैक्स फॉश ने एअरलाइन को रिफंड के लिए आवेदन भेजा। एअरलाइन ने पहले तो आवेदन स्वीकार कर लिया और रिफंड के लिए बैंक डिटेल्स मांगी, लेकिन मामला यहीं पर उलझ गया।

वकील की सलाह पर नहीं लिए पैसे

हालांकि, जब फॉश ने अपने वकील से सलाह ली तो वकील ने कहा कि यह फ्रॉड नहीं है, लेकिन फ्रॉड जैसा जरूर है। उन्होंने मैक्स को साफ मना कर दिया कि वे पैसे न लें। वकील की सलाह मानते हुए मैक्स ने आखिरकार रिफंड का दावा नहीं किया, जो करीब 50 डॉलर (भारतीय रुपये में करीब 4000 रुपये) का था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com