पटना में आयोजित एक सभा के बाद कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने वक्फ बोर्ड कानून को लेकर उठे राजनीतिक विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कानून एक धर्म विशेष के लोगों के संवैधानिक अधिकारों को छीनने की कोशिश है।
तारिक अनवर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में एक खास मॉडल अपनाकर चुनाव में बड़ा खेल किया गया, उसी तरह अब बिहार में भी वैसी ही साजिश की आशंका है। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि यह सब कुछ बिहार चुनाव को प्रभावित करने की रणनीति के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की ओर से भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal