यूपी और राजस्थान में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, दिल्ली में गर्मी करेगी परेशान

देश के लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। मानसून की जोरदार बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं। खासकर पहाड़ी राज्यों में मानसून जमकर कहर बरसा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी कुछ राज्यों में बारिश का भारी अलर्ट जारी किया है।

IMD के अनुसार,पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।

यूपी में कहां होगी बारिश?
IMD के अनुसार, आज यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना है। खासकर प्रयागराज और झांसी समेत दक्षिणी उत्तर प्रदेश में IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बलिया, वाराणसी, बिलासपुर, इटावा और कानपुर में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली एनसीआर को अगले कुछ दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी। यहां के लोगों को फिर से उमस और चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस दौरान आसमान बादल छाए रहेंगे। वहीं, IMD की मानें तो मुंडका, जफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, आईजीआई एअरपोर्ट, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है।

नॉर्थ ईस्ट में बरसते रहेंगे बदरा
उत्तर पूर्वी राज्यों की बात करें ज्यादातर राज्यों में बाढ़ के हालात बने रहने के आसार हैं। इन राज्यों में अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी। IMD ने असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में मध्यम से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

7 दिनों का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले 6-7 दिन का अलर्ट जारी किया है। इस लिस्ट में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और महाराष्ट्र का विदर्भ शामिल है। वहीं मुंबई समेत कोंकण और गुजरात के तटीय इलाकों में भारी से भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com