तमिलनाडु से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। तमिलनाडु के पहाड़ी शहर कोडाईकनाल के पास अपनी कार के अंदर पोस्टग्रेजुएट मेडिकल की डिग्री हासिल कर रहे एक युवा डॉक्टर को मृत पाया गया। वहीं, पास में ही उसके एक सुसाइड नोट मिला है, जिससे साफ हो गया कि डॉक्टर ने आत्म हत्या की है।
डॉक्टर कर्ज में डूबा हुआ था डॉक्टर
पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर कर्ज में डूबा हुआ था और शायद वह इस वजह से काफी परेशान था। इसके बाद उसने ने गाड़ी के अंदर ही खुद को नसों के जरिए तरल पदार्थ दिया और सुसाइड कर लिया। डॉक्टर का शव तीन दिनों तक कार में पड़ा रहा।
जंगल में मिली लाश
अधिकारियों ने बताया कि डॉ. जोशुआ सम्राज सलेम में एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) की पढ़ाई कर रहे थे और मदुरै के एक अस्पताल में काम कर रहे थे। उनकी कार कोडाईकनाल के पास पूमपराई के एक सुदूर जंगली इलाके में तीन दिनों से खड़ी मिली थी, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचित किया।
सुसाइड नोट में अपने परिवार से माफी मांगी
अधिकारियों ने वाहन से एक सुसाइड नोट बरामद किया। डॉक्टर ने सुसाइड नोट में अपने परिवार से माफी मांगी है, लेकिन न तो किसी को दोषी ठहराया है और न ही कोई कारण बताया है। उनके परिवार ने कहा है कि वह रिश्ते में किसी समस्या के कारण उदास थे।
डॉक्टर के ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने की अटकलें
जांचकर्ताओं ने यह भी खुलासा किया कि डॉ. सम्राज कथित तौर पर कर्ज में डूबे हुए थे, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कर्ज किस वजह से था। सोशल मीडिया पर डॉक्टर के ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने की अटकलों के बीच पुलिस ने स्पष्ट किया, “हमें उनके सुसाइड नोट में ऐसा कोई विवरण नहीं मिला है, न ही उनके माता-पिता ने ऐसा कहा है। हम जांच कर रहे हैं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal