New Delhi: चीन और भारत का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में चीन ने भारत को चेतावनी दी है कि भारत की सेना को 1962 की लड़ाई से ऐतिहासिक सबक ले लेना चाहिए।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को यह बयान चीन की ओर से दिया गया है। चीनी सेना ने भारतीय आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के उस बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ढाई मोर्चे पर युद्ध लड़ने के लिए तैयार है।
जनरल रावत ने कहा था कि भारत चीन, पाकिस्तान और आंतरिक चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि भारतीय सेना इतिहास से सबक लेगी।’
वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कंग ने पहली बार डोका ला में भारतीय ‘घुसपैठ’ की तस्वीरें दिखाईं। कंग ने कहा कि यह विवाद तभी सुलझ सकता है जब भारतीय सेना इस क्षेत्र से वापस जाएगी।
कंग ने फोटो दिखाते हुए कहा कि चूंकि गैरकानूनी तरीके से घुसपैठ हुई थी और हमने इस बाबत नई दिल्ली और पेइचिंग में भारत से विरोध दर्ज कराया था।’ उन्होंने कहा कि बाद में ये तस्वीरें चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर भी लगाई जाएगी।
आपको बता दें कि वहीं खबर आ रही है कि चीन और भारत ने सेना पर 3-3 हजार सैनिक तैनात कर दिए है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal