बिहार: घटना की पुष्टि करते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर कार्यरत एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।
कैमूर जिले के भभुआ शहर स्थित बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर सोमवार को दिनदहाड़े एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान भभुआ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 निवासी मुन्नू धोबी के 45 वर्षीय पुत्र मनोज धोबी के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
जिला परिषद सदस्य ने उठाए सवाल
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि मृतक मनोज धोबी लंबे समय से बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर बतौर कर्मचारी कार्यरत थे। वे रोज की तरह सोमवार को भी ड्यूटी पर पहुंचे थे, तभी एक अपराधी ने उन्हें गोली मार दी। उन्होंने बताया कि मनोज एक बेहद गरीब परिवार से थे और उनके परिवार की जीविका इसी नौकरी पर निर्भर थी।
जिप सदस्य ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं सरकारी मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने भभुआ शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर में लूट, हत्या जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी चाहिए। मैं मांग करता हूं कि इस मामले को एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की पुष्टि करते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर कार्यरत एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हम हर संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि भभुआ शहर में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन शहर में गश्त बढ़ाए और संदिग्ध तत्वों पर नजर रखे।