अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ बॉलीवुड की पकड़ बॉक्स ऑफिस एक बार फिर से मजबूत कर दी है। मई 2025 में रिलीज हुई फिल्म 18 दिनों में दमदार प्रदर्शन के साथ दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही है।
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पता चलता है कि मूवी ने भारत और विदेशों में मिलाकर शानदार कमाई कर ली है और 200 करोड़ से महज कुछ रुपये दूरर है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने 18वें दिन तक वैश्विक स्तर पर कितने करोड़ रुपये बटोरे हैं।
18वें दिन रेड 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, Raid 2 ने अपने पहले 17 दिनों में भारत में 143.50 करोड़ रुपये नेट की कमाई की थी। 18वें दिन, यानी 18 मई 2025 को, फिल्म ने लगभग 3.75 करोड़ रुपये नेट की कमाई की है, जिसके साथ भारत में कुल नेट कलेक्शन खबर लिखे जाने तक149 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं वैश्विक स्तर की बात करें तो Raid 2 ने 18 दिनों में कुल 194.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें विदेशों से 23.75 करोड़ रुपये और भारत में ग्रॉस कलेक्शन 170.75 करोड़ रुपये शामिल हैं। फिल्म ने 18वें दिन 24.31% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की है, जिसमें रात के शो में 35.25% की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली है। यह आंकड़े बताते हैं कि अजय देवगन की यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेन कर रही है।
बॉक्स ऑफिस पर हिट का दर्जा
Raid 2 ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी हिट का तमगा भी अपने नाम किया है। पहले हफ्ते में इसने 90.27 करोड़ रुपये की कमाई के बाद दूसरे और तीसरे हफ्ते में भी स्थिर प्रदर्शन किया था जो दिखाता है कि ऑडियंस में फिल्म को लेकर खासी दिलचस्पी बनी हुई है।सोशल मीडिया पर फिल्म को खूब सराहना मिल रही है, और ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये के वैश्विक कलेक्शन को टच कर सकती है।
क्या फिल्म की कहानी?
रेड 2 की कहानी की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में वापसी करते हैं, जो टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रखे हुए है। इस बार उनका सामना मनोहर धनकर (रितेश देशमुख) से हो रहा है, जो काले धन को छिपाने में माहिर है।
वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अन्य सितारों से सजी यह फिल्म एक ईमानदार अधिकारी और भ्रष्ट सिस्टम के बीच रोमांचक टकराव को दिखाने की कोशिश करती है। अपने दमदार डायलॉग्स, जबरदस्त एक्शन और गहरी कहानी के साथ मूवी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब है।