क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई मुख्यालय में अपने नाम से एक बोर्ड रूम का उद्घाटन किया। इसका नाम ‘SRT 100’ रखा गया है। इसमें 100 शतकों को दिखाया गया है। बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें तेंदुलकर अपनी कुछ बेहतरीन यादों पर बात करते नजर आए। तेंदुलकर के अलावा सुनील गावस्कर के नाम पर भी एक रूम बीसीसीआई मुख्यालय में है।
इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ठीक सामने एक छोटा सा कमरा था। मुझे आज भी याद है कि 1989 में जब मैं पहली बार पाकिस्तान दौरे पर गया था, तब मैं वहां गया था। यह बीसीसीआई का कार्यालय था। वहां से लेकर आज तक का बदलाव बहुत बड़ा है।”
सचिन तेंदुलकर ने भारत द्वारा जीती गई ICC ट्रॉफियों को देखते हुए कहा, “इस जगह को और भी खास बनाने वाली ये अनमोल ट्रॉफियां हैं। यह इस बात का रिफ्लेक्शन है कि BCCI के पदाधिकारी और खिलाड़ी देश को यह उपलब्धि दिलाने में किस तरह की योजना बना पाए और उसे एग्जीक्यूट कर पाए। इसलिए ये खास पल हैं।”