10वीं के रिजल्ट में छाया हिसार; पहले, दूसरे व तीसरे पायदन पर चार बच्चे, टॉप 10 में बनाई जगह

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट में हिसार जिले के 4 विद्यार्थियों ने प्रदेश में टॉप टेन की लिस्ट में अपना स्थान बनाया है। हिसार के बरवाला क्षेत्र के गांव मतलोड़ा के ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रोहित ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं।

हांसी के गांव डाटा के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा दिक्षा ने 500 में से 496 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल मतलोडा की छात्रा गर्विता ने 495 अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान पाया। बाबा उददल देव पब्लिक स्कूल मदनहेड़ी की छात्रा खुशबू को भी 495 अंक मिले। खुशबू भी प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही।

ग्रामीण-शहरी प्रदर्शन में मामूली अंतर, रेवाड़ी टॉप, नूंह सबसे पीछे
ग्रामीण क्षेत्रों ने 92.35% पास प्रतिशत के साथ शहरी क्षेत्रों (92.83%) पर मामूली बढ़त बनाई। जिला रेवाड़ी ने सर्वोच्च पास प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि चरखी दादरी दूसरे और महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहे। नूंह जिला पास प्रतिशत में सबसे पीछे रहा।

ग्रामीण बनाम शहरी प्रदर्शन
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने 92.35% पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि शहरी क्षेत्रों का पास प्रतिशत 92.83% रहा। यह अंतर भले ही कम हो, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण को दर्शाता है। निजी विद्यालयों ने 96.28% पास प्रतिशत के साथ राज

परिणाम डाउनलोड और पुनर्मूल्यांकन
बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थी नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्म तिथि के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी अनुक्रमांक और जन्म तिथि दर्ज करेंगे। सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने कहा कि पुनर्जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए परीक्षार्थी परिणाम घोषणा के 20 दिनों के भीतर निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय आज शाम से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com