आईएसबीटी चौकी प्रभारी के रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद अब पटेलनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान को हटा दिया गया है। चौहान को एसएसपी कार्यालय ट्रांसफर किया गया है। यह ट्रांसफर जनहित और प्रशासनिक आधार पर किया गया है।
गौरतलब है कि बुधवार को पटेलनगर थाने की चौकी के प्रभारी देवेश खुगशाल को एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। देवेश को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नियमानुसार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान को हटाकर कार्यालय संबद्ध किया गया है। यह निर्णय जनहित में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।