सड़क किनारे खून से लथपथ मिला बाइक सवार युवक का शव, हत्या की आशंका से हड़कंप

मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब फंदा गांव के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। शव मिलते ही यह खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक के शव से कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक भी टूटी-फूटी हालत में मिली है। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय मो इरशाद खान बनौली गांव सरैया थाना क्षेत्र के गांव वाले के रूप में की गई है।

इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण चंदन कुमार सिंह ने बताया कि वे सुबह काम पर जा रहे थे। उसी दौरान फंदा गांव के पास सड़क किनारे एक गड्ढे में एक युवक का शव दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर उसके शरीर पर गहरे चोट के निशान थे।

उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने उसे बुरी तरह पीटकर यहां फेंक दिया हो। शव के पास एक बाइक भी मिली है, जो शायद उसी युवक की है। चंदन ने बताया कि उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पारू थाना की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की उम्र करीब 24 से 25 साल होगी और देखने से लगता है कि वह आसपास का ही रहने वाला था। बाइक भी इसी जिले की है। सबको शक है कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।

घटना के बारे में पारू थाना प्रभारी मोनू कुमार ने जानकारी दी कि फंदा गांव के पास एक युवक का शव सड़क किनारे मिला है। शव के पास ही उसकी बाइक भी टूटी-फूटी हालत में मिली है। मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान हैं।

उन्होंने बताया कि जांच के लिए FSL (फॉरेंसिक टीम) को भी बुलाया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। मृतक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि पहली नजर में यह मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण साफ हो पाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com