फिर लौट रहा है ‘पठान’, Shah Rukh Khan ने अगले मिशन के लिए कस ली कमर; सीक्वल पर बड़ा अपडेट

2023 में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने पांच साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया और आते ही बॉक्स ऑफिस के ‘पठान’ बन गए। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी स्पाई थ्रिलर पठान (Pathaan) अब तक की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है। अब दो साल बाद फिल्म के सीक्वल पर भी बड़ा अपडेट आ गया है।

पठान की रिलीज के बाद से ही पठान 2 को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। मेकर्स ने भी एलान कर दिया था कि वे पठान का सीक्वल बनाने जा रहे हैं और अब दो साल बाद एक ऐसा अपडेट सामने आया है जो फैंस का दिल खुश कर देंगे। शाह रुख खान एक बार फिर देश के हित के लिए एजेंट बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। इसका आगाज भी जल्द ही होने वाला है।

इस देश में हुई थी शूटिंग
मिड-डे की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाह रुख खान फिर से पठान बनने के लिए कमर कसने के लिए तैयार हैं। इस बार फिल्म की शूटिंग साउथ अमेरिका के चिली (Chile) में होगी। शूटिंग शेड्यूल अगले साल से शुरू होगी। हाल ही में, फिल्ममेकर अंशुमन झा चिली के राष्ट्रपति और संस्कृति व कला मंत्री कैरोलिना अरेडोन्डो सहित चिली के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। भारत ट्रिप के दौरान चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट फिल्म निर्माताओं के इस प्रोजेक्ट के जरिए चिली की सुंदरता को उजागर करने की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए मुंबई आए थे।

अगले साल शुरू होगी शूटिंग
चिली के प्रतिनिधियों से मिलने वाले अंशुमन झा ने मिड-डे को बताया, “अगले साल चिली में यशराज फिल्म्स ने पठान 2 और लकड़बग्घा 3 की शूटिंग की चर्चा की। मुझे उम्मीद है कि हम अपने सिनेमा के जरिए चिली की सुंदरता को दुनिया के सामने लाने के महामहिम के दृष्टिकोण में मदद करेंगे।”

हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में पठान
बात करें पठान की तो इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था। दुनियाभर में इस फिल्म ने 1050 करोड़ रुपये के करीब बिजनेस किया था। यह टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म्स में से एक है जिसने भारत में 543 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com