पहलगाम हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। कूटनीतिक, आर्थिक और सैन्य तीनों क्षेत्रों में पाकिस्तान की पिटाई करने के लिए भारत तैयार है। पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी लगातार हाईलेवल मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा सचिव, गृह सचिव तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारी से बैठक की।
पीएम मोदी ने रक्षा सचिव के साथ की बैठक
सूत्रों के मुताबिक, इनमें से एक बैठक रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के साथ हुई और दोनों ने सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों पर चर्चा की। बता दें कि यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद हुई।
इससे पहले शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री को अरब सागर में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की स्थिति से अवगत कराया था।
गृह मंत्रालय ने देशभर में मॉक ड्रिल का दिया आदेश
बता दें कि गृह मंत्रालय ने राज्यों को आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा को देखते हुए मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया। नागरिकों और छात्रों को खास तौर पर प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी लड़ाई की स्थिति में वह अपने आपको सुरक्षित रख सकें।
पीएम मोदी ने पुतिन से की बात
वहीं, पीएम मोदी ने आज रूस की राष्ट्रपति पुतिन से टेलीफोन पर बात हुई। राष्ट्रपति पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है। पहलगाम हमले (22 अप्रैल) के बाद पीएम मोदी की भी तक 16 देशों के प्रमुखों के साथ बात हो चुकी है।