मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि श्रमिकों के तप से ही विकास का हर संकल्प साकार होता है। डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में कहा,‘‘परिश्रम, संकल्प और समर्पण से राष्ट्र की नींव को मजबूत करने वाले हमारे श्रमिक भाई-बहनों को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
श्रमिकों के तप, त्याग और पुरुषार्थ से ही विकास का हर संकल्प साकार होता है। आइए, श्रमिकों के श्रम का सम्मान करते हुए हम सब मिलकर समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दें।‘‘