सरकार ने आग्रह किया था किराया न बढ़ाएं, मगर श्रीनगर से दिल्ली का हवाई सफर हुआ महंगा

पहलगाम के बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर से दिल्ली, मुंबई और अन्य प्रमुख शहरों के लिए हवाई टिकटों की मांग में उछाल देखने को मिला है। पर्यटक जल्द से जल्द अपने घर या सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिस कारण टिकटों की कीमतें बढ़ गई हैं।

श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए सामान्य दिनों में न्यूनतम किराया 5-6 हजार तक रहता है, लेकिन बुधवार को यह किराया बढ़कर 9-10 हजार रुपये तक पहुंच गया है। एक टिकट बुकिंग एप के अनुसार, इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट टिकट 25 अप्रैल को 9,704 और 26 अप्रैल को 8,045 रुपये तक है। इससे पहले 22 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट टिकट की कीमत 6,017 रुपये थी, जो एयरलाइन, बुकिंग के समय और उपलब्धता पर निर्भर करती है।

अचानक हुई इस बढ़ोतरी से कम बजट वाले व मध्यम वर्ग के पर्यटकों को इस मुश्किल समय में काफी परेशानी हो रही है। आतंकी हमले से कश्मीर में अलग-अलग जगह मौजूद पर्यटक डर गए हैं और वे तुरंत ही घर वापस जाना चाहते हैं। चूंकि यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है।

ऐसे में एयरलाइंस ने भी किराया दोगुना तक बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स किराये में बढ़ोतरी को लेकर इसकी शिकायत कर रहे हैं और इस समय बढ़ोतरी को अमानवीय कर रहे है। मनीष आरजे नाम के एक यूजर ने एक्स पर उन्होंने श्रीनगर से कोलकाता तक का किराया दिखाया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि निजी एयरलाइंस ऐसे संकट के समय में यात्रियों से 2-3 गुना तक किराया वसूल रही हैं।

पर्यटक कर रहे उत्तराखंड का रुख
हमले के बाद पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहें है। वहां आम दिनों में किराया 2 हजार रुपये से अधिक होता है, बुधवार को 7 से 19 हजार रुपये तक पहुंच गया। एक टिकट बुकिंग करने वाले एजेंट ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जम्मू कश्मीर की पूरा टूरिज्म इंडस्ट्री हिल गई है। गर्मी की छुट्टियों में लोग यहां घूमने जा रहे थे, लेकिन अब सब डर गए हैं। अब लोग बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं। इससे कश्मीर की इकोनॉमी को बहुत नुकसान होगा। ऐसे में पर्यटक अब अन्य पहाड़ी इलाकों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं।

पहलगाम हमले के बाद यात्रा योजनाओं में बदलाव करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। एयर इंडिया और अन्य प्रमुख एयरलाइंस ने घोषणा की है कि श्रीनगर से संबंधित उड़ानों के टिकट कैंसिल करने पर बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए है, जो आतंकी हमले के चलते अपनी यात्रा रद्द करना चाहते हैं। इसके अलावा, रेलवे ने भी कश्मीर जाने वाली ट्रेनों के टिकट कैंसिल करने पर शत-प्रतिशत रिफंड देने की बात कही है।

श्रीनगर से दिल्ली की इकोनॉमी क्लास का अधिकतम किराया ( 23 अप्रैल)
इंडिगो – 9,201
स्पाइसजेट -9,201
एयर-इंडिया एक्सप्रेस – 8,360
(नोट-आंकड़े टिकट बुकिंग एप के मुताबिक)

श्रीनगर से दिल्ली की इकोनॉमी क्लास का अधिकतम किराया (24 अप्रैल)
इंडिगो – 9,620
स्पाइसजेट -16,416
एयर-इंडिया एक्सप्रेस – 15,848

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com