इस्राइल ने गाजा के अस्पताल पर किया जोरदार हमला

इस्राइल ने एक बार फिर गाजा स्थित अल-अहली अस्पताल पर जोरदार हमला किया है। इस हमले से डॉक्टर और मरीजों में हरकंप सा मच गया और मजबूरन उन्हें अस्पताल से बाहर निकालना पड़ा।

हमास के साथ जारी जंग के बीच इस्राइल ने एक बार फिर रविवार को गाजा के एक अस्पताल पर जोरदार हमला किया। इस्राइल द्वारा किए गए इस हमले से मरीजों को अस्पताल छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। यह हमला गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल पर किया गया, जिसे इजरायली सेना ने हमास का ठिकाना बताया है।

इस हमले को लेकर जानकारी देते हुए गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अस्पताल पर हमला सुबह होने से पहले हुआ, जिसके बाद तुरंत वहां से मरीजों और स्टाफ को निकाला गया। इस निकासी के दौरान एक मरीज की मौत हो गई क्योंकि डॉक्टर समय पर इलाज नहीं कर पाए।

हमले से पहले इस्राइल ने दी थी चेतावनी
वहीं अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ. फडेल नैम ने बताया कि उन्हें पहले ही हमले की चेतावनी मिल गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि आपातकालीन कक्ष, फार्मेसी और अन्य इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। इससे 100 से ज्यादा मरीज और दर्जनों मेडिकल कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। साथ ही इस्राइल ने हमले को लेकर बयान जारी कर बताया कि उसने हमले से पहले लोगों को सावधान किया था, और नुकसान कम करने के लिए सटीक हथियारों और हवाई निगरानी का इस्तेमाल किया।

एक अलग हमले में सात लोगों की मौत
दूसरी ओर हमले के कुछ घंटों बाद मध्य गाजा के देयर अल-बला इलाके में एक कार पर अलग हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। इसको लेकर इस्राइल ने दावा किया कि अस्पताल में हमास का कमांड सेंटर था, जिससे इस्राइली नागरिकों और सैनिकों पर हमले की योजना बनाई जा रही थी।

बता दें कि इसस पहले इस्राइली रक्षा मंत्री ने पहले ही कहा था कि गाजा में सैन्य कार्रवाई और तेज की जाएगी और लोगों को लड़ाई वाले इलाकों से निकलने की सलाह दी गई थी। साथ ही इस्राइल द्वारा जारी बयान में ये भी बताया गया कि हमने गाजा के दक्षिणी हिस्से राफा को बाकी गाजा से काटने वाला मोराग कॉरिडोर पूरा कर लिया है और अब वह पूरे गाजा में अपनी कार्रवाई तेज करेगा।

इस्राइली बंधको की रिहाई का दवाब
इस्राइल लगातार हमले से हमास पर बाकी बंधकों को छोड़ने का दबाव बना रहा है। माना जा रहा है कि हमास के पास अभी 59 बंधक हैं, जिनमें से 24 के जीवित होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को तब शुरू हुआ था जब हमास के हमले में 1,200 इजरायली मारे गए और 250 को बंधक बना लिया गया था। जवाबी कार्रवाई में अब तक गाजा में 50,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com