हरियाणा: नायब सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं लेकर आ रही है। अब सरकार किसानों के खेतों में सोलर पंप लगवाएगी। किसानों से सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की तारीख कल से 21 अप्रैल तय की गई है।
हालांकि इस समयावधि के बीच प्रदेश के इच्छुक किसान सरल पोर्टल पर जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से सोलर पंप की क्षमता का चयन करके पसंद की कंपनी भी चुन सकते हैं।
इन चीजों का रखें ध्यान
हरियाणा का परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। आवेदक के परिवार के नाम पर पहले कोई सोलर का कनेक्शन न हो।आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप नहीं होना चाहिए। आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबन्दी या फर्द नहीं होनी चाहिए।
हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के हिसाब से उन गांवों में, जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया हो और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना अनिवार्य कर दी गई हो। वहीं धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में HWRA की रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर चुका है, वो किसान इस योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे।