बिहार पुलिस के ASI ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

बिहार के गया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (ASI committed suicide) कर ली। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि एएसआई नीरज कुमार लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के श्रंगारपुर के रहने वाले थे। वह डेढ़ वर्ष से गया जिले के मुफस्सिल थाने में तैनात थे। उन्होंने मंगलवार को 39 दिन की छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी ज्वाइन की थी। बिहार पुलिस मेंस एसोसियेशन कार्यकारी अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने बताया कि नीरज कुमार विभागीय तनाव के साथ साथ घरेलू तनाव से भी वे गुजर रहे थे। पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस कर्मियों ने बताया कि कल रात सभी क्रिकेट मैच देख रहे थे। क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद सभी सोने चले गए। इसके बाद सुबह जब पुलिसकर्मी उठे तो देखा कि लॉन में नीरज कुमार का शव पड़ा हुआ है और उनके सिर में गोली लगी हुयी है। शव के पास ही सर्विस रिवाल्वर पड़ा हुआ है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारी को दी गई।

परिजनों में मचा कोहराम
इधर, घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (Bihar Police) मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र भारती ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। कागजी कार्रवाई की जा रही है। सर्विस रिवाल्वर जब्त कर लिया गया है। परिवार के आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com