उत्तर पूर्वी जिले की करावल नगर इलाके में चाकू मारकर 18 साल के युवक की हत्या कर दी गई है। कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में चाकू मारने की घटना सामने आई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि 17 मार्च की रात लगभग 11 बजे के आस पास एक शख्स को चाकू मारने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम शिव विहार गली नंबर 8 में पहुंची। जहां घटना हुई थी।
पुलिस ने पाया कि लगभग 18 साल के एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है। घायल को पीसीआर से जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए अपराध और एफएसएल टीमों को बुलाया गया है। आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमों की तैनाती की गई है।
वहीं दूसरी तरफ चांदनी चौक इलाके में कारोबारी के कर्मचारियों से बदमाश ने पिस्तौल दिखाकर 80 लाख रुपए लूट लिए हैं। इस मामले में भी पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन जारी कर दी है।