वर्ल्ड क्लास बनेगी ND: स्मार्ट सड़कों से नई दिल्ली को विश्वस्तरीय बनाएगी एनडीएमसी

नई दिल्ली की सड़कों को एनडीएमसी विश्वस्तरीय बनाने जा रही है। एनडीएमसी ने कहा कि यह पहल नई दिल्ली की सड़कों से होगी। जहां पर यातायात की सुगमता को बढ़ाने, सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और नागरिकों के लिए बेहतर शहरी जीवन जीने की योजना है।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) स्मार्ट सड़कों के माध्यम से नई दिल्ली को विश्वस्तरीय बनाएगी। इन सड़कों का न केवल सौन्दर्यीकरण होगा, बल्कि डिजाइन लोगों की सुरक्षा, सुविधा और अनुभव को प्राथमिकता देते हुए तैयार होगा।

एनडीएमसी का कहना है कि यह पहल नई दिल्ली की सड़कों पर यातायात की सुगमता को बढ़ाने, सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और नागरिकों के लिए बेहतर शहरी जीवन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। एनडीएमसी की ओर से स्मार्ट सड़कों पर आधुनिक कियोस्क, स्ट्रीट फर्नीचर, पार्किंग और सिटिंग प्लाजा जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

इससे न केवल यातायात सुव्यवस्थित होगा, बल्कि सड़कों पर चलने और रुकने वालों के लिए सुखद अनुभव भी होगा। मिंटो रोड पर पहले ही ऐसी स्मार्ट सड़क विकसित की जा चुकी हैं। इस वर्ष योजना का अन्य क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा। स्मार्ट सड़कों की योजना में पान थड़ा, टैक्सी स्टैंड और मानकीकृत गाड़ियों/दुकानों का भी प्रावधान किया गया है।

सड़क सुरक्षा और शहरी गतिशीलता में सुधार
एनडीएमसी का कहना है कि सड़कें किसी भी शहर के लिए जीवन रेखा होती हैं, क्योंकि ये न केवल लोगों का परिवहन आसान करती हैं, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा देती हैं। सड़कें शहरों की आवश्यक गतिशीलता के लिए जरूरी बुनियादी अवसंरचना हैं।

ये न केवल सड़क सुरक्षा और यातायात की सुगमता में सुधार करती हैं, बल्कि शहरी गतिशीलता और कारोबार में भी वृद्धि करती हैं। स्मार्ट सड़कें शहर की इन्फ्रास्ट्रक्चर को और अधिक सशक्त बनाएंगी। इनमें सड़क सुरक्षा, साइनेज और मार्किंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके माध्यम से यातायात नियमों का पालन करना आसान होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com