अब इस टीम के लिए क्रिकेट खेलेगा भारतीय खिलाड़ी, 13 महीने पहले खेला था अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने सरे चैंपियनशिप 2025 के लिए डुलविच क्रिकेट क्लब के साथ अनुबंध किया है। अब वह डुलविच क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे। क्लब ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी पुष्टि की है। भरत के आने से डुलविच क्रिकेट टीम को फायदा होगा क्योंकि उनके पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट और इंडियन टीम से खेलने का अनुभव है।

इंडियन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अब इंग्लैंड की टीम के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। केएस भरत ने सरे चैंपियनशिप 2025 के लिए डुलविच क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है। अब भरत डुलविच क्रिकेट टीम के खेलेंगे। क्रिकेट क्लब ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है।

याद हो कि ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बाद उनकी टीम इंडिया में केएस भरत के लिए जगह बनाना मुश्किल हो गया है। इसी वजह से अब उन्होंने सरे चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया है। ये बिल्कुल तय है कि उनके आने से डुलविच क्रिकेट टीम को फायदा होगा, क्योंकि उनके पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट और इंडियन टीम से खेलने का अनुभव है।

RCB के लिए खेल चुके हैं IPL
केएस भरत आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स सहित कई आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 10 मैचों में कुल 199 रन बनाए हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने स्टेट की कप्तानी भी कर चुके हैं।

13 महीने पहले खेला था इंटरनेशनल मैच
केएस भरत ने साल 2023 में इंडियन टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 7 टेस्ट मैच में 221 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 44 रन रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन बल्लेबाजी से कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए थे।

केएस भरत ने 5 और 23 रनों की पारियां खेली थीं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए फरवरी 2024 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। तब से ही वह टीम इंडिया से बाहर हैं। ऋषभ पंत और ध्रव जुरेल के चलते उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।

घरेलू क्रिकेट में लगा चुके हैं एक तिहरा शतक
केएस भरत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 105 फर्स्ट क्लास मैचों में 5686 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 10 शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं।

इसके अलावा भरत ने 76 लिस्ट-ए मैचों में 2502 रन बनाए हैं। साल 2015 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में एक तिहरा शतक भी लगाया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 308 रन रहा है। वह भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com