बेंगलुरु ने जीत के साथ किया चौथे सीजन का आगाज, नादिन डी क्लार्क ने खेली तूफानी पारी

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का आगाज शुक्रवार को भव्य अंदाज में हुआ। नादिन डी क्लार्क की फिफ्टी के चलते स्‍मृति मंधाना की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को पहले मैच में 3 विकेट से हराया। क्‍लार्क ने 44 गेंदों पर 63 रन की नाबाद पारी खेली। प्रेमा रावत ने उनका साथ दिया।

मुंबई ने बनाए 154 रन

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। सजीवन सजना ने सबसे ज्‍यादा 25 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। उनके अलावा निकोला केरी ने 29 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।

सलामी बल्‍लेबाज जी कमलिनी ने 28 गेंदों पर 32, कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंदों पर 20 रन बनाए। नेट साइवर-ब्रंट और अमेलिया केर ने 4-4 रनों का योगदान दिया। नादिन डी क्लार्क ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। श्रेयंका पाटिल और लॉरेन बेल के खाते में 1-1 विकेट आया।

विकेट की लाइन लग गई

155 रन चेज करने उतरी आरसीबी को सधी हुई शुरुआत मिली। स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। चौथे ओवर में मंधाना कैच आउट हुईं। उन्‍होंने 13 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। मंधाना के विकेट के बाद तो विकेट की झड़ी लग गई। ग्रेस हैरिस ने 12 गेंदों पर 25, दयालन हेमलता ने 7, राधा यादव ने 1 और ऋचा घोष ने 6 रन बनाए।

एक पार्टनरशिप मिली

इसके बाद नादिन डी क्लार्क और अरुंधति रेड्डी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। निकोला केरी ने रेड्डी को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्‍होंने रेड्डी को अमेलिया के हाथों कैच आउट कराया। रेड्डी ने 25 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। इसके बाद बाद आईं श्रेयंका पाटिल 1 रन ही बना सकीं। आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी। क्लार्क ने 2 चौके और 2 छक्‍के लगाकर आरसीबी को जीत दिला दी।

क्‍लार्क ने बनाए 63 रन

क्‍लार्क ने 7 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से 44 गेंदों पर 63 रन बनाए। वहीं प्रेमा रावत 4 गेंदें पर 8 रन बनाकर नाबाद  रहीं। मुंबई की ओर से निकोला केरी और अमेलिया केर को 2-2 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा नेट साइवर-ब्रंट, शबनीम इस्माइल और अमनजोत कौर के खाते में 1-1 विकेट आया। 

ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ

पहले मुकाबले से पहले आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में मनोरंजन और ग्लैमर का शानदार संगम देखने को मिला। मशहूर गायक योयो हनी सिंह और बालीवुड अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीस ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की मौजूदगी ने समारोह की रौनक को और बढ़ा दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com