रोहतक में दर्दनाक हादसा: महम में नेशनल हाईवे नंबर-9 खड़े ट्रक में लगी आग

मृतक की भाभी रविंद्र कौर के अनुसार कुलदीप पंजाब से दिल्ली की ओर जा रहा था। सफर के दौरान उसने महम के पास एक ढाबे पर ट्रक खड़ा कर आराम करने का फैसला किया। मच्छरों से बचने के लिए उसने रातभर जलने वाली अगरबत्ती जलाई थी।

नेशनल हाईवे नंबर-9 पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब तीन बजे एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसमें अंदर सो रहे चालक की जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप (पुत्र प्रीतम सिंह), निवासी हाउस नंबर 134, पोस्ट ऑफिस वाली गली, वार्ड तीन, दोराहा, लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है।

मृतक की भाभी रविंद्र कौर के अनुसार कुलदीप पंजाब से दिल्ली की ओर जा रहा था। सफर के दौरान उसने महम के पास एक ढाबे पर ट्रक खड़ा कर आराम करने का फैसला किया। मच्छरों से बचने के लिए उसने रातभर जलने वाली अगरबत्ती जलाई थी। आशंका है कि गहरी नींद में कुलदीप का पैर अगरबत्ती से टकरा गया, जिससे वह नीचे गिर गई और ट्रक ने आग पकड़ ली।

आग लगने के बाद ढाबा मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कुलदीप की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com