जालंधर में अमोनिया गैस लीक, मचा हड़कंप, रिहायसी इलाके में चल रही आइस फैक्टरी

आनंद नगर में आइस फैक्ट्री में गैस लीक की घटना हुई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है।

पंजाब के जालंधर के मकसूदां थाना क्षेत्र में एक रिहायशी इलाके में बनी फैक्टरी से अमोनिया गैस लीक होने की घटना से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आनंद नगर में आइस फैक्टरी में गैस लीक की घटना हुई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्टरी की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। वहीं पुलिस व फायर विभाग भी मौके पर पहुंच गया है।

स्थानीय लोगों ने फैक्टरी को लेकर प्रशासन को कई बार शिकायतें देने के साथ हाल ही में विरोध भी किया था। इस फैक्टरी को बंद करवाने के लिए प्रशासन से अपील की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया।

जानकारी के मुताबिक कुलदीप आइस के नाम से फैक्टरी है। वीरवार को गैस के रिसाव को लेकर नोडल अफसर बलबीर सिंह को सूचना दी गई। इसके बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और गैस के रिसाव बंद करने का काम किया जा रहा है।

एसडीएम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मनविंदर सिंह हुंदल ने बताया हमें पहले भी इस फैक्टरी से वायु और जल प्रदूषण की शिकायतें मिली थीं। जानकारी के मुताबिक यहां टेस्टिंग के दौरान गैस लीक हुई। फिलहाल बिजली आपूर्ति रोक दी गई है।

श्रम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि फैक्टरी से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। हमने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फैक्टरी की बिजली काट दी है। अगले 2-3 घंटों में हालात काबू में आ जाएंगे। प्रशासन और राहत टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

उधर, फैक्टरी मालिक का कहना है कि किसी तरह की गैस लीक नहीं हुई है। किसी ने अफवाह फैलाई है। दमकल विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

आसपास के लोगों ने आरोप लगाया कि फैक्टरी मालिक का लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका है, लेकिन बावजूद इसके रिहायशी इलाके में फैक्टरी चलाई जा रही है। लोगों के मुताबिक फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। इलाका निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com