महाकुंभ के अंतिम स्नान और महाशिवरात्रि पर NER में दो लाख 73 हजार यात्रियों की आवाजाही

महाकुंभ के अंतिम दिन और महाशिवरात्रि पर एनईआर में दो लाख 73 हजार यात्रियों की आवाजाही हुई। इस दौरान अपर महाप्रबंधक ने बनारस स्टेशन और डीआरएम कार्यालय के वार रूम से निगरानी की।

महाकुंभ के अंतिम स्नान और महाशिवरात्रि पर 20 हजार से अधिक यात्रियों की बनारस स्टेशन पर आवाजाही हुई। साथ ही बुधवार शाम 4 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में 20,7312 रेल यात्रियों का आवागमन हुआ। इसमें बनारस स्टेशन पर 20,927 और वाराणसी सिटी स्टेशन पर लगभग 10774 यात्रियों ने आवाजाही की। इसके लिए प्रयागराज रामबाग और झूंसी से कुल 26 मेला स्पेशल, बनारस से बलिया के लिए एक और वाराणसी सिटी से गोरखपुर व छपरा के लिए एक-एक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन हुआ।

पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बनारस स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह, वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) रोशन लाल यादव, झूंसी स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कैंप किया और यात्रियों की सुविधाओं की निगरानी की।

अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने सुबह बनारस स्टेशन का निरीक्षण किया। प्रथम और द्वितीय प्रवेश द्वार पर बने यात्री आश्रय केंद्रों पर प्रबंधन का हाल जाना। यात्रियों के मुख्य सड़क मार्ग से स्टेशन में प्रवेश और निकास की सुगमता, उनकी गाड़ी के प्रस्थान से पूर्व आश्रयों में ठहराव, मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति, उनके खानपान, चिकित्सा सुविधा, गाड़ियों पर सकुशल चढ़ाने और रवाना करने समेत टिकट की सुविधा जैसी कई व्यवस्थाएं परखीं।

अपर महाप्रबंधक बनारस स्टेशन से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कंट्रोल रूम स्थित वार रूम पहुंचे। साथ ही झूंसी, प्रयागराज रामबाग, बनारस, वाराणसी सिटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म और परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के लाइव फुटेज के जरिये स्टेशनों की निगरानी की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com