मुक्तसर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। दोनों से तीन विदेशी पिस्तौल, 20 कारतूस, दो मैगजीन तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसएसपी अखिल चौधरी ने बताया कि फिरोजपुर रोड पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोका और उनकी तलाशी ली। इस तलाशी में एक युवक से एक पिस्तौल और 10 कारतूस मिले। दूसरे युवक के बैग से दो पिस्तौल व 10 कारतूस के साथ एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस को बरामद हथियारों में ऑस्ट्रिया की बनी ग्लाॅक 9एमएम और चीन की पीएक्स5 स्टाॅर्म व पीएक्स3 मॉडल की पिस्तौल शामिल हैं। वहीं दो मैगजीन भी बरामद हुई हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुक्तसर के कोटली रोड गली नंबर 9 निवासी अवतार सिंह उर्फ लब्बा (21) तथा गांधी नगर गली नंबर 2 निवासी रवि कुमार (25) के रूप में हुई है। थाना सदर मुक्तसर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी अवतार सिंह पर विभिन्न थानों में पहले से एनडीपीएस एक्ट और मारपीट के दो केस दर्ज हैं। पुलिस द्वारा कोर्ट से रिमांड हासिल कर अग्रिम जांच की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal