पहले ही आईएफएफए में चमकी बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में, कार्तिक को मिले तीन नॉमिनेशन

 बॉलीवुड फिल्मों के लिए साल 2024 काफी बेहतरीन साबित हुआ। इस दौरान कई बड़ी मूवीज ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इतना ही नहीं, पिक्चर ने लोगों के दिल जीतने का काम भी किया। हिंदी सिनेमा की कुछ फिल्मों ने दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ी। इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का नाम भी शामिल है और किरण राव की चर्चित मूवी लापता लेडीज का नाम भी शामिल है। अब इन दोनों फिल्मों के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ गई है।

न्यूयॉर्क में इंडी फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स (Indie Film Festival Awards) का आयोजन होने वाला है। इसमें बॉलीवुड की कुछ फिल्मों ने भी अपनी जगह बनाई है। इसके पहले संस्करण के लिए 2024 की हिंदी फिल्मों के नामांकन की घोषणा भी कर दी गई है।इस लिस्ट में कई पॉपुलर फिल्मों का नाम शामिल किया गया है, लेकिन ध्यान दो मूवीज ने खींच लिया है।

कार्तिक आर्यन की फिल्म को मिले तीन नॉमिनेशन

इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की लिस्ट के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला की चंदू चैंपियन और किरण राव की लापता लेडीज को नॉमिनेशन मिला है। 

चंदू चैंपियन को इस अवॉर्ड में बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि इसने तीन नॉमिनेशन प्राप्त किए हैं। बता दें कि चंदू चैंपियन मूवी को ‘बेस्ट फिल्म’, कबीर खान को ‘बेस्ट डायरेक्टर’, और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को ‘बेस्ट एक्टर’ के लिए नामांकित किया गया है। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की निर्मित यह फिल्म पैरालंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक कहानी को दिखाती है। इस मूवी को दर्शकों से भी प्यार मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का अच्छा प्रदर्शन रहा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह अवॉर्ड जीतने में सफल हो पाती है या नहीं। 

लापता लेडीज फिल्म की डिटेल्स

‘लापता लेडीज’ का नाम भी बेस्ट मूवी कैटेग्री में शामिल किया गया है। किरण राव की इस मूवी में दो महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है, जिनके पति ट्रेन में बदल जाते हैं। इस आम कहानी को शानदार ढंग से दिखाया गया है और इसके लिए किरण राव के काम की खूब सराहना भी हुई है। कॉमेडी-ड्रामा जॉनर की इस मूवी ने महिला सशक्तिकरण और आधुनिक रिश्तों की जटिलताओं पर कटाक्ष किया है। फिल्म में दो महिलाओं की अनोखी यात्रा ने दर्शकों का दिल जीतने का काम किया है। इस मूवी से जुड़ी खास बात है कि यह ऑस्कर में भारत की आधिकारिक एंट्री भी थी।दूसरी ओर, कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन को साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर बनाया है। यह फिल्म मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे पर शानदार ढंग से चित्रित करती है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com