दो वन दरोगाओं पर हमला…बंदूक, बाइक और दोनों के मोबाइल तोड़ भाग तस्कर, ट्रॉली से ले जा रहे थे बेल फल

हल्द्वानी के भाखड़ा रेंज के दो वन दारोगा पर बृहस्पतिवार रात तस्करों ने हमला कर दिया। जंगल से ट्रॉली में करीब 40 हजार रुपये के बेल फल लादकर ले जा रहे तीन परिवारों के सात युवकों ने उनकी बंदूक तोड़कर छह कारतूस लूट लिए। उनकी बाइक और मोबाइल फोन भी तोड़ डाला। बाद में ट्रैक्टर और प्लॉट में फेंके कट्टों में भरे बेल बरामद कर लिए गए। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

भाखड़ा रेंज के मनोज कुमार मेलकानी अपने साथी वन दारोगा मोहन सिंह चौहान के साथ लामाचौड़ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक वन निगम कटान प्लॉट के गेट नंबर 27 के पास उन्हें दो बाइक और उनके पीछे एक ट्रैक्टर ट्रॉली आती हुई दिखाई दी। जंगल से एक साथ तीन वाहन आते देखकर शक हुआ तो उन्होंने पीछा किया और लामाचौड़ प्रथम गेट के पास वाहन रोक लिए। ट्रॉली में बेल से भरे कट्टे लदे थे। दोनों दरोगा कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवकों ने हमला कर दिया। बाइक तोड़ने के साथ ही मोबाइल फोन भी तोड़कर फेंक दिया। लाठियों से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। एक के चेहरे व पैर जबकि दूसरे के भी पैर में चोट आई। दरोगा मोहन सिंह ने अपनी राजकीय बंदूक से गोली चलानी चाही तो उसे छीनकर तोड़ दिया और छह कारतूस निकाल लिए। गेट तोड़कर वे सभी भाग निकले।

किसी तरह सहज होने के बाद दोनों दरोगाओं ने दोबारा से पीछा किया। कुछ दूर आगे ट्रैक्टर खड़ा मिल गया। उसे कब्जे में लेकर आसपास तलाशा किया तो खाली प्लॉट में बेल से भरे कट्टे मिल गए। दरोगा मनोज कुमार की तहरीर पर मुखानी थाना पुलिस ने सूरज, राजकुमार और उसके भाई संजय, दो सगे भाई युवराज और जोगेंद्र तथा एक अन्य रोहित और उसके भाई राममूर्ति के खिलाफ कई संगीन धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।

चेकिंग के वक्त सभी युवक सामान्य ढंग से खड़े रहे, फिर अचानक से उन्होंने हमला कर दिया। कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। सभी को पहचान लिया गया, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। -मनोज कुमार मेलकानी, वन दारोगा

इन धाराओं में मुकदमा
लोक सेवक को चोट पहुंचाना।
पुलिस अधिकारी पर हमला करना।
समूह में घातक हथियार से हमला करना।
सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना।

तस्करी के जरिए महाशिवरात्रि की तैयारी
महाशिवरात्रि त्योहार आने वाला है। ऐसे में तस्करों ने बेल फल तोड़कर लाए थे। कई कट्टों में रखकर इन्हें यूपी के विभिन्न जगहों पर भेजने की तैयारी थी। भेजने से पहले ही वन विभाग की टीम ने बरामद कर लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com