आज भारत और पाकिस्तान करेंगे फ्लैग मीटिंग

नियंत्रण रेखा (Loc) पर सीमा पार से गोलीबारी और आईईडी हमलों के बीच भारत और पाकिस्तान शुक्रवार को फ्लैग मीटिंग करेंगे। सूत्रों के मुताबिक फ्लैग मीटिंग शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के पास होगी।

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने में जुटा है। पाक आतंकियों ने सीमा पार करने की कोशिश की। इस बीच भारतीय सेना ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया है। सीमा पर भारी गोलाबारी के बीच यह बैठक होने जा रही है।

संघर्ष विराम उल्लंघन में जुटा पाकिस्तान
11 फरवरी को जम्मू के अखनूर सेक्टर में संदिग्ध आतंकवादियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) हमला किया था। इसमें एक कैप्टन समेत दो जवानों ने बलिदान दिया था।

राजौरी और पुंछ में गोलीबारी
राजौरी और पुंछ जिलों में भी नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से गोलीबारी की घटनाएं दर्ज की हैं। यहां अलग-अलग घटनाओं में दो सैन्यकर्मी घायल हुए थे जबकि पिछले सप्ताह बारूदी सुरंग में हुए धमाके में एक अन्य सैन्यकर्मी घायल हुआ था।

मुंहतोड़ जवाब दे रही सेना
सीमा पार से किसी भी नापाक हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने में जुटी है। सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी पक्ष को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 25 फरवरी 2021 से सीमा पर संघर्ष विराम लागू है।

एलओसी पर बैट टीमें सक्रिय
पिछले 15 दिनों से पाकिस्तान ने सीमा पार से अपनी नापाक साजिशों में इजाफा किया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने बॉर्डर एक्शन टीम यानी बैट को सक्रिय कर दिया है। इसके पीछे पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बैट टीमें हमले की साजिश रचने में जुटी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com