Samsung Galaxy A06 5G स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी इसको अफोर्डेबल सेगमेंट में लेकर आ रही है। यह पिछले साल आए Galaxy A06 4G फोन का 5G वेरिएंट है। लॉन्च से पहले इसकी कीमत सामने आई है। साथ ही स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी पता चल गया है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
Samsung अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A06 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके बारे में कंपनी ने ऑफिशियली कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन रिपोर्ट्स में इसको लेकर कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। इसको लेकर एक टिपिस्टर ने एक्स पर पोस्ट भी किया है।
कितनी हो सकती है कीमत?
Galaxy A06 5G की कीमत 10,499 रुपये से शुरू हो सकती है। इसमें बैंक और कार्ड ऑफर्स शामिल हैं। यह स्मार्टफोन सैमसंग के Galaxy A सीरीज का एक किफायती 5G मॉडल होगा, जो यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स के साथ 5G नेटवर्क का एक्सपीरियंस देने का वादा करता है।
सैमसंग Galaxy A06 5G पर कई आकर्षक ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इनमें Samsung Care+ शामिल है, जिसमें केवल 129 रुपये में एक साल का स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर मिलेगा, जबकि इसकी सामान्य कीमत 699 रुपये है। इसके अलावा सैमसंग नो-कोस्ट EMI की सुविधा भी दे रहा है, जिसे आप 8 महीने तक चुनिंदा कार्ड्स और बैंकों के जरिए पा सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy A06 5G में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। पावर देने के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर होगा। इसके अलावा 4GB रैम और बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए पर्याप्त स्टोरेज के साथ यह स्मार्टफोन आएगा। डिवाइस One UI 7 पर बेस्ड होगा, जो एंड्रॉइड 15 पर रन करेगा।
इस स्मार्टफोन की एक और खास बात यह है कि इसे 4 साल तक OS अपडेट्स मिलेंगे। टिपिस्टर अभिषेक यादव ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें कई तरह की डिटेल मिली है।
सस्ता 5G स्मार्टफोन ऑप्शन
Samsung Galaxy A06 5G सैमसंग के लिए एक बड़ा कदम है, क्योंकि यह कंपनी के 5G स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा, खासकर उन यूजर्स के लिए जो किफायती 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं।