इंदौर: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए एक हजार स्कूलों में नगर निगम की सख्ती

आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को लगातार आठवीं बार नंबर-1 बनाने के लिए नगर निगम स्कूलों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे रहा है। आयुक्त शिवम वर्मा खुद स्कूलों का दौरा कर रहे हैं और कमियों को दूर करने के निर्देश दे रहे हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर के एक हजार से अधिक स्कूलों को शामिल किया गया है। इसी संदर्भ में नगर निगम आयुक्त स्कूलों का दौरा कर रहे हैं और वहां पर मिली कमियों को सुधारने के निर्देश दे रहे हैं। स्वच्छता के प्रति शहर की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम इस बार भी शहर को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है। आठवीं बार स्वच्छता में शहर को नंबर-1 बनाने की योजना के तहत नगर निगम ने विभिन्न पहलुओं पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसमें सफाई व्यवस्था और शहर की सुंदरता से लेकर स्कूलों की स्वच्छता भी शामिल है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में स्कूलों को भी जोड़ा गया है, इसलिए नगर निगम स्कूलों का विशेष निरीक्षण कर रहा है।

सभी 1,000 से अधिक स्कूलों का निरीक्षण
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल 1,000 से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। अब तक कई स्कूलों का दौरा किया जा चुका है, जिनमें कुछ जगहों पर रखरखाव से जुड़ी समस्याएं सामने आई हैं। इन समस्याओं को देखते हुए आवश्यक सुधार कार्य शुरू कर दिए गए हैं। खजराना क्षेत्र के दो स्कूलों का निरीक्षण किया गया और वहां जल्द ही मरम्मत व सफाई कार्य शुरू किया जाएगा। नगर निगम का लक्ष्य है कि सभी 1,000 से अधिक स्कूलों का निरीक्षण करके वहां की कमियों को दूर किया जाए।

स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर भी नगर निगम ने विशेष ध्यान दिया है। स्कूलों में स्वच्छता की स्थिति का आकलन करते हुए आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि छात्र-छात्राएं स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com